

होली मिलन सह विराट हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन बसंत साहित्य कला मंच के द्वारा किया गया था जिसमे जिले भर के सम्मानित लोगों को आमंत्रित किया गया था. विराट हास्य कवि सम्मेलन में देश के नामी-गिरामी कवियों की महफिल सजी तो लोग कुर्सी थामे अंत तक बैठे रहे.
कार्यक्रम का उद्घाटन मधेपुरा के डीएम मो० सोहैल, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने दीपक प्रज्ज्वलित कर किया. फिर कार्यक्रम आगे बाधा और जब कवि पद्मश्री सुरेन्द्र शर्मा, दिल्ली की डा.रसिक गुप्ता, डा. विनोद पांडेय, बनारस की पूनम श्रीवास्तव, बोकारो के सुशील साहिल, खगड़िया के कैलाश झा किंकर और मुरलीगंज के धीर प्रशांत ने अपनी प्रस्तुति दी तो रविवार की रात कार्यक्रम में शिरकत करने वालों के लिए यादगार बन गई.
होली मिलन सह विराट हास्य कवि सम्मेलन कार्यक्रम के संयोजक विनय चौधरी, सूरज जयसवाल, विकास आनंद, सूरज पंसारी, अविनाश पासवान, बबलू शर्मा एवं बजरंग चौधरी थे, जिन्होंने कार्यक्रम का सञ्चालन सफलतापूर्वक करवाया.
(रिपोर्ट: विकास समीर)
होली से पहले फूटे हंसी के गुब्बारे: पद्मश्री सुरेन्द्र शर्मा मधेपुरा में
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 22, 2016
Rating:

No comments: