रेल इंजन कारखाना: जमीन मालिकों को परेशान कर रहे राजस्व कर्मचारी

मधेपुरा में निर्माणाधीन रेल इंजन कारखाने को लेकर श्रीपुर चकला के कई जमीन मालिकों ने अधिग्रहण को लेकर राजस्व कर्मचारी पर तंग करने का आरोप लगाया है.
      गुरूवार को जिला पदाधिकारी के पास शिकायत लेकर पहुंचे जमीन मालिक अब्बास, अलाउद्दीन समेत दर्जनों जमीन मालिकों का कहना था कि हममें से कईयों की जमीन राजस्व कर्मचारी द्वारा दूसरे के नाम पर कर दी गई है और हमारा पेमेंट भी अबतक नहीं हुआ है. इनका कहना था कि कर्मचारी कह रहे हैं कि जमीन का कागज़ सही नहीं है, मुआवजा लेने के लिए कोर्ट जाना पड़ेगा. पीड़ितों ने कहा कि ललन ठाकुर नाम का कर्मचारी उन्हें परेशान कर रहा है. जमीन मालिकों ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई कि उन्हें उनका वाजिब मुआवजा दिलवाया जाय.
      जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अंचलाधिकारी को फ़ौरन श्रीपुर चकला में कैंप लगाकर कागजात जांच कर बचे लोगों को मुआवजा जल्द दिलाने का आदेश दिया.
रेल इंजन कारखाना: जमीन मालिकों को परेशान कर रहे राजस्व कर्मचारी रेल इंजन कारखाना: जमीन मालिकों को परेशान कर रहे राजस्व कर्मचारी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 04, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.