 सुपौल जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के अमहा पंचायत स्थित झिटकिया वार्ड नंबर 15  में आज एक 19 वर्षीया युवती की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी गयी. इस मामले में मृतका उषा कुमारी की मां कालिया देवी द्वारा गांव के ही पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाया गया है.
सुपौल जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के अमहा पंचायत स्थित झिटकिया वार्ड नंबर 15  में आज एक 19 वर्षीया युवती की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी गयी. इस मामले में मृतका उषा कुमारी की मां कालिया देवी द्वारा गांव के ही पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाया गया है. पुलिस को दिये आवेदन में मृतका की मां ने बताया है कि वह केला बेचने पास के ही बाजार में गयी थी. घर में उनकी पुत्री के अलावे 14 वर्षीय पुत्र सुभाष शर्मा था. घर लौटने पर उसके पुत्र ने बताया कि वह कुछ देर के लिए घर से बाहर गया था. वापस लौटने पर देखा कि राम शंकर शर्मा, राज कुमार शर्मा, आनंदी शर्मा, रंजीत शर्मा एवं मनोज शर्मा मिल कर उसकी बहन को कुल्हाड़ी, दबिया व लाठी से मार रहे हैं. मृतका के शरीर से काफी खून बह रहा था. सुभाष द्वारा शोर मचाने पर सभी आरोपी भाग गये. कुछ ही देर के बाद उषा ने दम तोड़ दिया.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टर्माटम के लिए सदर अस्पताल भेजा है. पिपरा थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में कांड संख्या 53/2016 दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी है. घटना के कारणों का स्पष्ट पता अबतक नहीं चल पाया है.
(सुपौल प्रतिनिधि)
 धारदार हथियार से युवती की हत्या
 Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
March 09, 2016
 
        Rating:
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
March 09, 2016
 
        Rating: 
       Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
March 09, 2016
 
        Rating:
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
March 09, 2016
 
        Rating: 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
.jpeg) 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
No comments: