दर्शकों की कमजोर उपस्थिति के बावजूद जिला प्रशासन एक से एक शानदार कलाकारों के कला का जलवा बिखेरने का प्रयास कर रही है.
कार्यक्रम की शुरुआत स्थानीय बाल कलाकार तनुजा ने ‘ओ माँ तू कितनी सुन्दर है तू कितनी भोली है वो मेरी माँ’ गा कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया तो उसके बाद रोशन जी ने ‘बोलो राम राम राम रे कण में राम, मन में राम, तन में राम’ गा कर माहौल को भक्तिमय कर दिया. उसके बाद हेमा जी और उनके कलाकारों ने रिकॉर्डिंग डांस दर्शकों को बांधे रखा.
सुभाष कुमार के नेतृत्व में इप्टा ने एक से बढ कर एक मैथिली और विद्यापति के लोकगीत से सिंहेश्वर महोत्सव के आज के कार्यक्रम में जान फूंक दी.
इप्टा के कलाकारों ने नारदी संगीत की मृत कला में जान डालने का प्रयास किया जिसकी शुरूआत कोशी वंदना के साथ की गई.
समाचार प्रेषण तक कार्यक्रम जारी था.
सुभाष कुमार के नेतृत्व में इप्टा ने एक से बढ कर एक मैथिली और विद्यापति के लोकगीत से सिंहेश्वर महोत्सव के आज के कार्यक्रम में जान फूंक दी.
इप्टा के कलाकारों ने नारदी संगीत की मृत कला में जान डालने का प्रयास किया जिसकी शुरूआत कोशी वंदना के साथ की गई.
समाचार प्रेषण तक कार्यक्रम जारी था.
सिंहेश्वर महोत्सव के दूसरे दिन भी दिखा कलाकारों का जलवा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 09, 2016
Rating:
No comments: