मधेपुरा में सरस्वती पूजा: मूर्तियों के रंग हमारे संग


जिले भर में आज बसंत पंचमी का त्यौहार सरस्वती पूजा के रूप में भव्य और भक्तिमय तरीके से मनाया गया.
     


        बसंत पंचमी के दौरान दिन भर विभिन्न संस्थाओं और निजी घरों में पूजा अर्चना का दौर चलता रहा. खासकर निजी स्कूलों में स्थापित की गई मूर्तियाँ और सजावट इतनी मनमोहक थी कि लोगों की आँखें उन्हें देखकर ठहर सी जाती थी.




    जिला मुख्यालय के किरण पब्लिक स्कूल, दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल, साउथ प्वाईंट स्कूल, हॉली क्रॉस स्कूल, दमयंती शत्रुघ्न एकेडमी, सेंट विलियम्स, सार्क इंटरनेशनल आदि स्कूलों में आकर्षक मूर्तियों के अलावे स्कूली छात्र-छात्राओं ने पंडालों में भव्य सजावट की, जो देखते ही बनता था.





    लोगों की भीड़ भी मूर्तियाँ देखने और प्रसाद वितरण के दौरान काफी नजर आ रही थी. छात्र-छात्राओं ने विद्या की देवी शारदे के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की.
   भव्य मूर्तियों के विभिन्न रंग देखें मधेपुरा टाइम्स के संग.
मधेपुरा में सरस्वती पूजा: मूर्तियों के रंग हमारे संग मधेपुरा में सरस्वती पूजा: मूर्तियों के रंग हमारे संग Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 13, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.