बिहार के प्रसिद्ध शिव मंदिर सिंहेश्वर में बाबा सिंहेश्वर नाथ का तिलकोत्सव धूमधाम से मनाया गया. वसंत पंचमी के दिन ही बाबा के तिलकोत्सव मनाया जाता है और इस अवसर पर सिहेशवर मंदिर में शाम 7 बजे से ही लोगों की भीड मंदीर परिसर में जमा होने लगी. प्रथम होलिकोत्सव होने के कारण आज बाबा को अबीर-गुलाल से सराबोर कर दिया गया.
मौके पर गौडीपुर सिंहेश्वर सरपंच, दिलीप महतो, शोभा देवी, सरोज सिंह, सुधीर ठाकुर, पंकज ठाकुर, दिपक ठाकुर, सुनिल ठाकुर, बचनु ठाकुर, विधानंद ठाकुर, मालिक ठाकुर, कलानंद ठाकुर, कुशेषर महतो, सोना ठाकुर, अनिल साह, विनोद भगत, बिशनु शर्मा, हरिओम , मिथिलेश यादव, अशोक साह, विजय साह आदि मौजूद थे.
मौके पर गौडीपुर सिंहेश्वर सरपंच, दिलीप महतो, शोभा देवी, सरोज सिंह, सुधीर ठाकुर, पंकज ठाकुर, दिपक ठाकुर, सुनिल ठाकुर, बचनु ठाकुर, विधानंद ठाकुर, मालिक ठाकुर, कलानंद ठाकुर, कुशेषर महतो, सोना ठाकुर, अनिल साह, विनोद भगत, बिशनु शर्मा, हरिओम , मिथिलेश यादव, अशोक साह, विजय साह आदि मौजूद थे.
धूमधाम से हुआ बाबा सिंहेश्वर नाथ का तिलकोत्सव
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 13, 2016
Rating:
No comments: