मधेपुरा जिले और प्रखंड के साहुगढ़ में आज प्रसाद खाने से बीमार होकर अस्पताल पहुंचे बच्चों को देखने मधेपुरा के सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव सदर अस्पताल मधेपुरा पहुंचे.
घायल बच्चों को देखने के बाद सांसद ने उनका हालचाल उनके परिजनों से पूछा और चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. सांसद पप्पू यादव ने कहा कि शुक्र है कि सभी बच्चे फिलहाल सुरक्षित हैं और मुझे लगता है कि वहां प्रसाद खाया गया है किसी स्कूल में या किसी व्यक्ति के यहाँ. मुझे लगता है कि प्रसाद में कोई जहरीली चीज गिर गई होगी. गाँव या मेले में इन चीजों पर ध्यान देने की आवश्यकता है. भगवान् का शुक्र है है कि सभी बच गए हैं वर्ना गाँव में मातम का माहौल हो जाता.
घायल बच्चों को देखने के बाद सांसद ने उनका हालचाल उनके परिजनों से पूछा और चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. सांसद पप्पू यादव ने कहा कि शुक्र है कि सभी बच्चे फिलहाल सुरक्षित हैं और मुझे लगता है कि वहां प्रसाद खाया गया है किसी स्कूल में या किसी व्यक्ति के यहाँ. मुझे लगता है कि प्रसाद में कोई जहरीली चीज गिर गई होगी. गाँव या मेले में इन चीजों पर ध्यान देने की आवश्यकता है. भगवान् का शुक्र है है कि सभी बच गए हैं वर्ना गाँव में मातम का माहौल हो जाता.
प्रसाद खाने से बीमार बच्चों की सुधि लेने पहुंचे मधेपुरा सांसद
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 15, 2016
Rating:

No comments: