इंटर परीक्षा: मधेपुरा जिले में छ: परीक्षा केंद्र अति संवेदनशील घोषित

मधेपुरा जिले में जहां 30 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 31 हजार परीक्षार्थियों की परीक्षा शुरू होने में अब 12 घंटे से भी कम का समय बचा है वहीँ जिला मुख्यालय में परीक्षार्थियों और अभिभावकों का आना लगातार जारी है.
    उधर जिला प्रशासन ने जिले के कुल 30  (जिला मुख्यालय के 24 तथा उदाकिशुनगंज अनुमंडल के 06) परीक्षा केन्द्रों में से छ; परीक्षा केन्द्रों को अति संवेदनशील घोषित कर दिया है. जिला प्रशासन के ऐसा गोपनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर किया है. इनमें रास बिहारी हाई स्कूल, मधेपुरा, एस.एन. पी. एम. लॉ कॉलेज, मधेपुरा, आर. पी. सीनियर उच्च विद्यालय महर्षि मेही नगर, मधेपुरा, सी.एम. सायंस इंटर कॉलेज, मधेपुरा, आर० पी० एम० इंटर कॉलेज, तुनियाही, एस.बी. जे.एस. +2 स्कूल उदाकिशुनगंज शामिल हैं.
    मिली जानकारी के अनुसार सभी परीक्षा केन्द्रों के बारे में सूचना है कि असामाजिक तत्वों के द्वारा कदाचार कराने, अशांति फैलाने एवं कुव्यवस्था फैलाने, लोक शान्ति भंग करने के प्रयास किये जा सकते हैं. सूचना और आशंकाओं के मद्देनजर जिला प्रशासन और पुलिस बल ने सख्त रूख अख्तियार कर लिया है और प्रशासन का दावा है कि कदाचार मुक्त परीक्षा संचालित करवाने की पूरी तैयारी की जा चुकी है. 
     बता दें कि इस बार इंटर की परीक्षा 24 मार्च से शुरू होकर 05 मार्च तक चलनी.
इंटर परीक्षा: मधेपुरा जिले में छ: परीक्षा केंद्र अति संवेदनशील घोषित इंटर परीक्षा: मधेपुरा जिले में छ: परीक्षा केंद्र अति संवेदनशील घोषित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 23, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.