बसंत पंचमी के अवसर पर सन् 1978 से लगातार हर वर्ष लगाये जा रहे प्रखंड के कुरसंडी पंचायत अन्तर्गत मध्य विद्यालय बलिया के मैदान में कृषि यांत्रिकरण सह उपादान मेला का शुभारम्भ मधेपुरा के सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने अधिकारियों के साथ किया.  
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सांसद श्री यादव नें कहा की इस क्षेत्र के किसानों के लिये कोई भी बाजार उपलब्ध नहीं है.कृषि प्रधान देश होने के बावजजूद भारत में 17करोड़ 86 लाख व्यक्ति के लिये आज भी अनाज नहीं उपजता है. यहाँ बड़े -बड़े किसानों को सराकारी स्तर से सब्सिडी दी जाती है, लेकिन 2 बीघा से नीचे वाले किसानों के हित के लिये कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है. अगर छोटे किसानों की हालत में सुधार करनी है तो सरकार उसये पानी और बीज निःशुल्क मुहैया करावे. आजतक कॉपरेटिव सिस्टम यहाँ क्यों नहीं लागू किया गया. जबकि इसकी कल्पना बहुत पहले की गयी थी. उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े जमींदार इस सिस्टम को जहाँ लागू होने देना नहीं चाहते हैं, वहीं विदेश में बैठे लोग आपके खेत को बंजर बनाने में तुले है।. अगर सरकार देश में 1-2 बीघा वाले छोटे किसानों को खुशहाल देखना चाहती है तो सारी सबसिडरी एवं खुदरा विक्रेता प्रणाली को खत्म कर कॉ-आपरेटिव के माध्यम से उन्हें लाभ दे.
इसके पूर्व सांसद एवं उपस्थित अतिथियों को आयोजन समिति द्वारा शॉल एवं बूके प्रदान कर स्वागत किया गया. फिर सांसद द्वारा किसान कैलेन्डर एवं किसान डायरी का भी विमोचन मंच से किया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता पुरैनी प्रखंड प्रमुख जयप्रकाश सिंह नें की. मौके पर आत्मा परियोजना निदेशक राजन बालन, जिला कृषि पदाधिकारी यदुनंदन प्रसाद यादव, जिला गव्य पदाधिकारी, एसडीओ मुकेश कुमार, एसडीपीओ रहमत अली, कृषि वैज्ञानिक डॉ. मिथिलेश कुमार राय, सीओ अशोक कुमार मंडल, मिथिलेश सिंह सहित काफी संख्या में क्षेत्र के किसान व महिला उपस्थित थे.
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सांसद श्री यादव नें कहा की इस क्षेत्र के किसानों के लिये कोई भी बाजार उपलब्ध नहीं है.कृषि प्रधान देश होने के बावजजूद भारत में 17करोड़ 86 लाख व्यक्ति के लिये आज भी अनाज नहीं उपजता है. यहाँ बड़े -बड़े किसानों को सराकारी स्तर से सब्सिडी दी जाती है, लेकिन 2 बीघा से नीचे वाले किसानों के हित के लिये कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है. अगर छोटे किसानों की हालत में सुधार करनी है तो सरकार उसये पानी और बीज निःशुल्क मुहैया करावे. आजतक कॉपरेटिव सिस्टम यहाँ क्यों नहीं लागू किया गया. जबकि इसकी कल्पना बहुत पहले की गयी थी. उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े जमींदार इस सिस्टम को जहाँ लागू होने देना नहीं चाहते हैं, वहीं विदेश में बैठे लोग आपके खेत को बंजर बनाने में तुले है।. अगर सरकार देश में 1-2 बीघा वाले छोटे किसानों को खुशहाल देखना चाहती है तो सारी सबसिडरी एवं खुदरा विक्रेता प्रणाली को खत्म कर कॉ-आपरेटिव के माध्यम से उन्हें लाभ दे.
इसके पूर्व सांसद एवं उपस्थित अतिथियों को आयोजन समिति द्वारा शॉल एवं बूके प्रदान कर स्वागत किया गया. फिर सांसद द्वारा किसान कैलेन्डर एवं किसान डायरी का भी विमोचन मंच से किया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता पुरैनी प्रखंड प्रमुख जयप्रकाश सिंह नें की. मौके पर आत्मा परियोजना निदेशक राजन बालन, जिला कृषि पदाधिकारी यदुनंदन प्रसाद यादव, जिला गव्य पदाधिकारी, एसडीओ मुकेश कुमार, एसडीपीओ रहमत अली, कृषि वैज्ञानिक डॉ. मिथिलेश कुमार राय, सीओ अशोक कुमार मंडल, मिथिलेश सिंह सहित काफी संख्या में क्षेत्र के किसान व महिला उपस्थित थे.
पुरैनी में कृषि यांत्रिकरण सह उपादान मेला का शुभारम्भ 
 Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
February 15, 2016
 
        Rating:
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
February 15, 2016
 
        Rating: 
       Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
February 15, 2016
 
        Rating:
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
February 15, 2016
 
        Rating: 
 
 



 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
.jpeg) 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
No comments: