बाबा बिशु मंदिर से लौटते समय ट्रैक्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक की मौत, दर्जनों घायल

मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र के लौआलगान नाथ बाबा मंदिर के पास आज सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं,  जिनका इलाज चौसा अस्पताल में चल रहा हैं. सभी लोग अरजपुर पूर्वी पंचायत के सोनवर्शा टोला के निवासी है. सभी लोग पचरासी स्थल स्थित बाबा बिशु मंदिर में दुग्धाभिषेक कर वापस अपने घर आ रहे थे. मृतक के घर मातमी सन्नाटा छाया हुआ है.
      मालूम हो कि पूर्वोतर बिहार के सबसे चर्चित पचरासी स्थल स्थित बाबा विशु मंदिर में प्रत्येक शुक्रवार एवं सोमवार को वैरागन मेला लगता है. इस मौके पर पशुपालक अपने इष्ट- मित्रों के साथ पचरासी पहुंच कर मंदिर परिसर स्थित बाबा बिशु की प्रतिमा पर दुग्धाभिषेक कर पूजा अर्चना करते हैं और दही चूरा के रूप में प्रसाद का वितरण करते है. आज अरजपुर पूर्वी पंचायत के सोनवर्षा निवासी ढोढाय शर्मा अपने परिजनों एवं इष्ट- मित्रों के साथ पचरासी स्थल पहुंच कर पूजा अर्चना कर वापस अपने घर ट्रैक्टर से आ रहे थे. बताया जाता है कि चालक काफी तेज गति से ट्रेक्टर चला रहा था और जैसे ही ट्रैक्टर नाथ बाबा मंदिर लौआलगान के पास पहुंचा चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और ट्रैक्टर पास के गड्ढ़े में जा गिरी.
    ट्रैक्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से मौके पर ही 60 वर्षीय रूपण शर्मा की मौत मौके पर हो गई जबकि 55 वर्षीय नारायण शर्मा, 50 वर्षीय चानो शर्मा, 50 वर्षीय हेमंत शर्मा, 60 वर्षीय खोखो शर्मा, 50 वर्षीय राम मंडल, 25 वर्षीय मिथुन शर्मा और 55 वर्षीय नंदकिशोर शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए  जिनका इलाज चौसा अस्पताल में चल रहा है. चिकित्सक डा० राजेश नंदन ने बताया कि सभी लोग खतरे से बाहर हैं. घटना के बाद चालक फरार बताया जाता है. बताया जाता है ट्रेक्टर पर लगभग 40 लोग सवार थे. मृतक लोक गीत भगैत गाते थे और भगैत गायक के रूप में चर्चित थे.
    घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया. मृतक के घर मातमी सन्नाटा छाया हुआ है. मुखिया श्रवण कुमार पासवान, अरजपुर के पूर्व समिति प्रफुल्ल कुमार, जदयू नेता नरेश ठाकुर निराला मौके पर पहुंच कर घायल लोगों की सेवा में लगे दिखे.
बाबा बिशु मंदिर से लौटते समय ट्रैक्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक की मौत, दर्जनों घायल बाबा बिशु मंदिर से लौटते समय ट्रैक्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक की मौत, दर्जनों घायल Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 26, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.