भीमराव आंबेडकर टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फायनल: चौसा ने सहरसा को हराया

गत 19 जनवरी से मधेपुरा जिले के चौसा में भीमराव आंबेडकर टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला चौसा बनाम सहरसा के बीच गणतंत्र दिवस को खेला गया. खेल का उद्घाटन थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने किया.
    सहरसा ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का फ़ैसला लिया. बल्लेबाजी करते हुए पहले ऑवर की पहली गेंद पर पहला विकेट गवांया और ऑवर मेडेन रहा. इस तरह शुरू में 11 वें ओवर 4 विकेट गवां कर सिर्फ 58 रन स्कोर बना पाई थी. सहरसा टीम की हालत काफी ख़राब रहा फिर मो0 मिन्नत ने सबसे अधिक 35 रन हैट्रिक छक्का लगा कर  डूबती नैया को सहारा दिया. सहरसा टीम के बल्लेबाज  बल्लेबाजी करते हुए 140 रन का लक्ष्य चौसा टीम को दिया.  इसके जवाब में पंकज भारती के दमदार बल्लेबाजी करते हुए 7 विकट गवां कर 3 विकेट से मैच में जीत दर्ज किया. सहरसा 19.3 ओवर में ऑल आउट हुई जबकि जवाब में चौसा 19 वें ओवर में जीत दर्ज कर ली.
         मैच के विजेता और उपविजेता को चौसा प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथलेश बिहारी वर्मा तथा चौसा थाना के थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह साथ में चौसा पश्चिमी पंचायत के मुखिया श्रवण कुमार पासवान ने दोनों टीम के कप्तान चौसा के मो0 परवेज आलम तथा सहरसा टीम के मो0 असजद को कप प्रदान किया. मेन ऑफ मैच ख़िताब चौसा के खिलाड़ी संदीप कुमार को मिला. वही बेस्ट बॉलर भी चौसा के प्रीतम कुमार को इस अवसर पर  चौसा प्रखंड के उप प्रमुख विनोद सिंह, पूर्व उपप्रमुख हाजी मो0 कमालुद्दीन, नरेश ठाकुर निराला, मो0 आफताब आलम, मंसूर नदाफ, मो0 यासिर हमीद, मंजूर आलम, प्रिंस कुमार आदि मौजूद थे.
भीमराव आंबेडकर टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फायनल: चौसा ने सहरसा को हराया भीमराव आंबेडकर टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फायनल: चौसा ने सहरसा को हराया Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 27, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.