26 जनवरी के शुभ अवसर पर प्रशासन बनाम जनता फैंसी फुटबाल मैच का शुभारंभ जिलाधिकारी मो सोहैल ने फुटबाल में किक मार कर किया. मौके पर पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष, एसडीएम संजय कुमार निराला, ओएसडी एवं खेल पदाधिकारी मुकेश कुमार, एलआरडीसी मधेपुरा रविशंकर कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी विनय कुमार सिंह, वार्ड पार्षद ध्यानी यादव तथा कई पदाधिकारी मौजूद थे.
मधेपुरा के बी० एन० मंडल स्टेडियम में संपन्न हुए इस रोमांचक मैच में रेफरी की भूमिका खेल प्रशिक्षक संत कुमार ने निभाई जबकि संचालन जिला कबड्डी संध सचिव अरुण कुमार ने किया. एक गोल से प्रशासन की टीम विजेता रही. उपविजेता जनता एकादश की टीम रही. विजेता तथा उपविजेता टीम को एस डी एम मधेपुरा ने कप देकर सम्मानित किया.
मधेपुरा के बी० एन० मंडल स्टेडियम में संपन्न हुए इस रोमांचक मैच में रेफरी की भूमिका खेल प्रशिक्षक संत कुमार ने निभाई जबकि संचालन जिला कबड्डी संध सचिव अरुण कुमार ने किया. एक गोल से प्रशासन की टीम विजेता रही. उपविजेता जनता एकादश की टीम रही. विजेता तथा उपविजेता टीम को एस डी एम मधेपुरा ने कप देकर सम्मानित किया.
(नि.सं.)
प्रशासन बनाम जनता फैंसी फुटबाल मैच
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 27, 2016
Rating:
No comments: