उत्तर-पूर्व भारत में आज तड़के 04:35 बजे के करीब आए भूकंप के झटकों को भले ही मधेपुरा समेत कोसी के लोगों में मामूली तौर पर महसूस किया हो, पर पिछले साल के अप्रैल में आए भूकम्पों के कई महीने बाद फिर से भूकंप की आहट ने लोगों के मन में एक दहशत का वातावरण जरूर तैयार कर दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र मणिपुर की राजधानी इम्फाल से 29 किलोमीटर पश्चिम था और इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.7 मापी गई है और इसका असर कमोबेश भारत के करीब एक दर्जन राज्यों सहित बांग्लादेश तक हुआ है.
भूकंप का समय भारतीय समय अनुसार 04:35 रहने के कारण बहुर से लोग अपने घरों में सोये हुए थे, जिसकी वजह से कईयों का इसका पता भी चला, पर पूरे भारत में अबतक आधा दर्जन मौत के साथ कई दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना मिली है और मणिपुर में कई घरों को नुकसान भी पहुंचा है. (नि.सं.)
मिली जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र मणिपुर की राजधानी इम्फाल से 29 किलोमीटर पश्चिम था और इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.7 मापी गई है और इसका असर कमोबेश भारत के करीब एक दर्जन राज्यों सहित बांग्लादेश तक हुआ है.
भूकंप का समय भारतीय समय अनुसार 04:35 रहने के कारण बहुर से लोग अपने घरों में सोये हुए थे, जिसकी वजह से कईयों का इसका पता भी चला, पर पूरे भारत में अबतक आधा दर्जन मौत के साथ कई दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना मिली है और मणिपुर में कई घरों को नुकसान भी पहुंचा है. (नि.सं.)
फिर दहशत: तड़के सुबह महसूस किये गए भूकंप के झटके
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 04, 2016
Rating:
No comments: