
समारोह को संबोधित करते मंत्री ने कहा कि ललित बाबू देश व राज्य के विश्वकर्मा थे. कहा की कोसी की विभीषिका से लड़ने तथा इस इलाके के समुचित विकास की जिम्मेवारी उन्हें मिली है. ललित बाबू के बताये रास्ते पर चलना तथा उनके अधूरे कार्यों को पूरा करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. सरकार की उपलब्धियों को बताते कहा कि भ्रष्टाचार के जीरो टालरेंस की नीति पर सरकार काम कर रही है. कहा कि धार्मिक ग्रन्थों गीता रामायण, बाइबिल, कुरआन का अध्ययन किया जाय तो समाज से भेदभाव व वैमनस्यता दूर हो जाएगी. इस मौके पर सैंकड़ों लोग मौजूद थे.
‘ललित बाबू देश व राज्य के विश्वकर्मा थे’: राजकीय समारोह आयोजित कर मनी ललित बाबू की पुण्यतिथि
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 04, 2016
Rating:

No comments: