‘ललित बाबू देश व राज्य के विश्वकर्मा थे’: राजकीय समारोह आयोजित कर मनी ललित बाबू की पुण्यतिथि

सुपौल -पूर्व रेल मंत्री स्व० ललित नारायण मिश्र की 42वीं शहादत दिवस पर उनके पैतृक गांव बलूआ बाजार में रविवार को राजकीय समारोह आयोजित किया गया. स्व० मिश्र के समाधि स्थल के समीप आयोजित इस समारोह में मुख्य अतिथि राज्य के काबीना मंत्री प्रोफेसर चन्द्रशेखर ने समाधि स्थल पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें  नमन किया. इनके अलावे सुपौल के प्रभारी डीएम हरिहर प्रसाद, एसपी डॉ कुमार एकले सहित जिले भर से पहुचे प्रशासनिक पदाधिकारियों, नेताओं व आमजनों ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किए. इसके बाद सशस्त्र बलों के द्वारा सलामी दी गई.
       समारोह को संबोधित करते मंत्री ने कहा कि  ललित बाबू देश व राज्य के विश्वकर्मा थे. कहा की कोसी की विभीषिका से लड़ने तथा इस इलाके के समुचित विकास की जिम्मेवारी उन्हें मिली है. ललित बाबू के बताये रास्ते पर चलना तथा उनके अधूरे कार्यों को पूरा करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. सरकार की उपलब्धियों को बताते कहा कि भ्रष्टाचार के जीरो टालरेंस की नीति पर सरकार काम कर रही है. कहा कि धार्मिक ग्रन्थों गीता रामायण, बाइबिल, कुरआन का अध्ययन किया जाय तो समाज से भेदभाव व वैमनस्यता दूर हो जाएगी. इस मौके पर सैंकड़ों लोग मौजूद थे.
‘ललित बाबू देश व राज्य के विश्वकर्मा थे’: राजकीय समारोह आयोजित कर मनी ललित बाबू की पुण्यतिथि ‘ललित बाबू देश व राज्य के विश्वकर्मा थे’: राजकीय समारोह आयोजित कर मनी ललित बाबू की पुण्यतिथि  Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 04, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.