देशव्यापी बैंक हड़ताल का असर कोसी के आम जनजीवन पर

आज शुक्रवार को बैंक कर्मचारियों के द्वारा देशव्यापी हड़ताल का असर आम जनजीवन पर स्पष्ट रूप से पड़ता दिखाई दिया. सभी बैंको के कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से कामकाज लगभग ठप्प हो गया और खाताधारी आम लोगों समेत व्यवसाइयों को भारी परेशानी उठानी पड़ी, जिसके कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. चूंकि बैंक लगातार तीन दिन यानि अगले रविवार तक बंद है, जिससे देश भर के व्यवसाय पर खासा असर पड़ने वाला है.
    मिली जानकारी के अनुसार कर्मचारियों के इस हड़ताल में बैंक अधिकारियों का भी नैतिक समर्थन था. हडताली कर्मचारियों ने बताया कि एसबीआई के द्वारा सभी सहयोगी बैंको के सम्बन्ध में अनफेयर पॉलिसी तथा असमानता की नीति अपनाने को लेकर हम हड़ताल पर हैं. हमारी मांगे यदि उच्चाधिकारियों द्वारा नहीं मानी जाती है तो हम आंदोलन को और तेज करेंगे.
    हालांकि बताया गया कि मधेपुरा में एसबीआई पर हड़ताल का कोई असर नहीं पड़ा और यहाँ कामकाज सामान्य रहा.
देशव्यापी बैंक हड़ताल का असर कोसी के आम जनजीवन पर देशव्यापी बैंक हड़ताल का असर कोसी के आम जनजीवन पर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 08, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.