मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थानाक्षेत्र में जीतापुर भतखोड़ा के पास एनएच 107 पर आज शाम करीब 6: 30 अज्ञात अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर एक व्यक्ति से काले रंग की बजाज प्लसर बाइक लूट लिया.
बताया गया कि मुरलीगंज में ग्राहक सेवा केन्द्र के इंजीनियर पीड़ित नवीन कुमार मुरलीगंज से मधेपुरा लौट रहे थे. उसी समय भतखोड़ा के पास पूर्व से घात लगाए एक मोटरसायकिल पर सवार तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए. लूटी गई मोटर साइकिल नं. BR 43 E 2002 है. घटना की सूचना मिलते ही मुरलीगंज थानाध्यक्ष पुलिस टीम के साथ अपराधियों की पीछा करने निकल गए थे.
(रिपोर्ट: कुमार शंकर सुमन)
बताया गया कि मुरलीगंज में ग्राहक सेवा केन्द्र के इंजीनियर पीड़ित नवीन कुमार मुरलीगंज से मधेपुरा लौट रहे थे. उसी समय भतखोड़ा के पास पूर्व से घात लगाए एक मोटरसायकिल पर सवार तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए. लूटी गई मोटर साइकिल नं. BR 43 E 2002 है. घटना की सूचना मिलते ही मुरलीगंज थानाध्यक्ष पुलिस टीम के साथ अपराधियों की पीछा करने निकल गए थे.
(रिपोर्ट: कुमार शंकर सुमन)
देर शाम: हथियार के बल पर बाइक लूटा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 21, 2016
Rating:
No comments: