
मधेपुरा के जिला अतिथिगृह के सभागार में संपन्न हुए चुनाव में पहले सर्वसम्मति बनाने की कोशिश की गई, पर नहीं बन्ने पर मैदान में दो प्रत्याशी पूर्व जिला राजद अध्यक्ष मो० खालिद और देवकिशोर यादव मैदान में उतरे. मिली जानकारी के अनुसार राजद निर्वाचन पदाधिकारी भाई वीरेन्द्र ने मो० खालिद के पक्ष में सभागार में मौजूद सभी प्रखंड राजद अध्यक्ष और डेलिगेट को हाथ उठाने कहा, पर अचानक कम उठे हाथ को देखकर मो० खालिद और उनके समर्थकों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया और बाहर निकल गए.
इसके बाद मौजूद सदस्यों ने सर्वसम्मति से देवकिशोर यादव को जिला राजद का अध्यक्ष चुन लिया.
उधर खालिद समर्थकों ने बगावती तेवर दिखाते हुए पक्षपात का आरोप लगाया है.
देव किशोर यादव बने राजद के नए जिलाध्यक्ष, खालिद समर्थकों ने किया बहिष्कार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 29, 2015
Rating:

No comments: