मधेपुरा जिले के चौसा में अग्निपीड़ितों को आज सरकारी राहत प्रदान की गई.
कल दिन में चौसा प्रखंड के मोरसंडा पंचायत के अमनी टोला में अचानक लगी आग से बर्बाद हुए घरों के आश्रितों के बीच आज अंचल अधिकारी चौसा के द्वारा मोरसंडा पंचायत के अमनी टोला के अग्नि पीड़ितों को आपदा राहत कोष से नगद 4700सौ रूपये, 50 किलो चावल तथा प्लाटिक का वितरण किया गया
मौके पर मुखिया रेणु देवी, हलका कर्मचारी कपिलदेव पासवान, अंचल निरीक्षक दयानंद पंडित, अंचल नाजिर आदि मौजूद थे.
कल दिन में चौसा प्रखंड के मोरसंडा पंचायत के अमनी टोला में अचानक लगी आग से बर्बाद हुए घरों के आश्रितों के बीच आज अंचल अधिकारी चौसा के द्वारा मोरसंडा पंचायत के अमनी टोला के अग्नि पीड़ितों को आपदा राहत कोष से नगद 4700सौ रूपये, 50 किलो चावल तथा प्लाटिक का वितरण किया गया
मौके पर मुखिया रेणु देवी, हलका कर्मचारी कपिलदेव पासवान, अंचल निरीक्षक दयानंद पंडित, अंचल नाजिर आदि मौजूद थे.
चौसा के अग्निपीड़ितों को दी गई सरकारी राहत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 04, 2015
Rating:

No comments: