सुपौल जिले के सिमराही राघोपुर थाना पुलिस ने गुरूवार की देर रात सुपौल, सहरसा, मधेपुरा और अररिया जिला के मोस्ट वांटेड सातिर अपराधी रिंकू मेहता को बड़े ही नाटकीय ढंग से कालुचक नवगछिया से गिरफ्तार कर बहुत बड़ी सफलता हासिल कर ली है. गिरफ्तार अपराधी कुख्यात संतोष मेहता का दाहिना हाथ माना जाता है, जो सुपौल जिला सहित अन्य जिलों के घटित दर्जनों बड़े अपराध में वांछित है.
जानकारी अनुसार राघोपुर थाना अध्यक्ष राजीव कुमार झा को गुप्त सूचना मिली कि कुख्यात अपराधी संतोष मेहता का दाहिना हाथ कहे जाने वाका शातिर अपराधी रिंकू मेहता गोपालपुर थाना क्षेत्र के कालूचक गाँव में अपने घर पर दो दिनों से पुलिस से छुप कर रह रहा है. सूचना पर राघोपुर थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ गोपालपुर थाना पुलिस के सहयोग से अपराधी रिंकू को गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी देते थानाध्यक्ष श्री झा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी रिंकू मेहता पर राघोपुर थाना कांड संख्याँ 210/14, 16/15, करजाइन थाना कांड संख्याँ -73/12, 74/12 सहित कई जिले के दर्जनो थाने में दो दर्जन से अधिक अपराधिक लूट फिरौती, डकैती और ह्त्या जैसे कुख्यात मामले दर्ज हैं. कई थाना के पुलिस को वर्षों से इनकी तलाश थी. बताया कि राघोपुर पुलिस जमादार बृजलाल प्रसाद पर वर्ष 2014 में रिंकू मेहता ने गोली चलाई थी, जिस घटना में जमादार श्री प्रसाद बाल-बाल बचे थे. जबकि एक दूसरी घटना में सिमराही बाजार के ज्वेलर्स मालिक संतोष सर्राफ पर कुछ महीने पहले दुकान लूटने के क्रम में गोली चला कर जख्मी कर दिया था. रिंकू मेहता की गिरफ्तारी से पुलिस को कई अहम् सुराग मिलने की संभावना है, जिसे लेकर कई थानों की पुलिस पूछताछ कर रही है.
(रिपोर्ट: अशोक यादव, सुपौल)
जानकारी अनुसार राघोपुर थाना अध्यक्ष राजीव कुमार झा को गुप्त सूचना मिली कि कुख्यात अपराधी संतोष मेहता का दाहिना हाथ कहे जाने वाका शातिर अपराधी रिंकू मेहता गोपालपुर थाना क्षेत्र के कालूचक गाँव में अपने घर पर दो दिनों से पुलिस से छुप कर रह रहा है. सूचना पर राघोपुर थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ गोपालपुर थाना पुलिस के सहयोग से अपराधी रिंकू को गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी देते थानाध्यक्ष श्री झा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी रिंकू मेहता पर राघोपुर थाना कांड संख्याँ 210/14, 16/15, करजाइन थाना कांड संख्याँ -73/12, 74/12 सहित कई जिले के दर्जनो थाने में दो दर्जन से अधिक अपराधिक लूट फिरौती, डकैती और ह्त्या जैसे कुख्यात मामले दर्ज हैं. कई थाना के पुलिस को वर्षों से इनकी तलाश थी. बताया कि राघोपुर पुलिस जमादार बृजलाल प्रसाद पर वर्ष 2014 में रिंकू मेहता ने गोली चलाई थी, जिस घटना में जमादार श्री प्रसाद बाल-बाल बचे थे. जबकि एक दूसरी घटना में सिमराही बाजार के ज्वेलर्स मालिक संतोष सर्राफ पर कुछ महीने पहले दुकान लूटने के क्रम में गोली चला कर जख्मी कर दिया था. रिंकू मेहता की गिरफ्तारी से पुलिस को कई अहम् सुराग मिलने की संभावना है, जिसे लेकर कई थानों की पुलिस पूछताछ कर रही है.
(रिपोर्ट: अशोक यादव, सुपौल)
कोसी का मोस्ट वांटेड रिंकू मेहता नाटकीय ढंग से गिरफ्तार: पुलिस पर चलाई थी गोली
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 18, 2015
Rating:

No comments: