मधेपुरा के सिंहेश्वर के जदयू प्रत्याशी ने सबसे बड़े अंतर से जीता चुनाव: समर्थक उत्साहित

मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर विधानसभा से जदयू के प्रत्याशी रमेश ऋषिदेव के जीत की  घोषणा होते ही उनके  कार्यकर्ताओ में गजब का उत्साह देखा गया. समर्थकों का कहना था कि बिहार में 50 हजार मतों से अधिक से जीतने वाले गिने-चुने विधायकों में एक और मधेपुरा जिला में सबसे अधिक मतों के अंतर जदयू के विधायक हैं, जिन्होंने हम के महिला प्रत्याशी मंजू देवी को लगभग 50200 मतों से पराजित किया.
    बता दें कि प्रो. रमेश ऋषिदेव को 83073, मंजू देवी को 32873, इन्दु देवी 4098, सीपीएम  के राजकिशोर सरदार को 6924,  जप के अमित भारती को 15106, उपेन्द्र  राम को 1784, दिनेश ऋषिदेव को 2080, ललन पासवान को 3220, संजय पासवान को 2767, अगम लाल ऋषिदेव  को 2583, अच्छे लाल शर्मा को 3048, जगदेव राम को 3498 और नोटा को 6928 मत मिले. 285783 मतदाताओं वाले सिंहेश्वर विधानसभा में 161054 वैध मत पडे. जबकि जदयू , हम और जप के प्रत्याशी के बाद सबसे ज्यादा पसंद  नोटा को ही किया गया. रमेश ऋषिदेव और मंजू देवी के अलावे सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई.
    जानकारी मिली कि सिंहेश्वर विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर इवीएम खराब हो गया था, जिसमे  67 मतदान हो चुका था, जिसकी गणना अंतिम समय तक नहीं हो पाई थी. ईवीएम  के इंजीनियरों के प्रयास के बावजूद भी उसे देखा नही जा सका. जिसकी इजाजत चुनाव आयोग से लेने हुई देरी के कारण मतदान केंद्र के बाहर खडे कार्यकर्ताओ में किसी  अनहोनी की आशंका के कारण उत्तेजित होते रहे. भीतर के कार्यकर्ताओं के समझाते रहने के कारण कोई अनहोनी नहीं हुई क्योंकि मतदान केंद्र पर प्रयाप्त पुलिस बल भी किसी भी तरह के घटना दुर्घटना के लिए तैनात थे. हालांकि मध्यान्ह के समय भोजन को लेकर जवानो ने जिला  प्रशासन के खिलाफ आवाज उठाई, जिसका तुरंत ही समाधान कर लिया गया.
मधेपुरा के सिंहेश्वर के जदयू प्रत्याशी ने सबसे बड़े अंतर से जीता चुनाव: समर्थक उत्साहित मधेपुरा के सिंहेश्वर के जदयू प्रत्याशी ने सबसे बड़े अंतर से जीता चुनाव: समर्थक उत्साहित  Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 09, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.