मधेपुरा जिले में इसबार मतदान का प्रतिशत बेहतर है और बाक़ी कुछ हो या न हो, इसे लोकतंत्र में आस्था बढ़ने का संकेत तो माना ही जा सकता है. मधेपुरा में 5 बजे के आधार पर कुल रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद कुल मतदान लगभग 60 (59.87) प्रतिशत तक पहुँच गया है.
जिले भर में पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत 54.51 और महिला मतदाताओं का प्रतिशत 65.23 तक जा पहुंचा है. यदि हम विधानसभा वार आंकड़ों पर ध्यान दें तो विधानसभा 70-आलमनगर में 61.96%, 71-बिहारीगंज में 57.57%, 72-सिंहेश्वर (अजा) में 56.77% और 73- मधेपुरा में 61.67% वोट पड़े हैं. हालाँकि ये अंतिम आंकड़े नहीं है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपर्युक्त आंकड़ों की जानकारी देते हुए मधेपुरा के जिलाधिकारी मो० सोहैल ने कहा कि महिलाओं का प्रतिशत पुरुषों की तुलना में 11% अधिक होना जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.
जिले भर में पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत 54.51 और महिला मतदाताओं का प्रतिशत 65.23 तक जा पहुंचा है. यदि हम विधानसभा वार आंकड़ों पर ध्यान दें तो विधानसभा 70-आलमनगर में 61.96%, 71-बिहारीगंज में 57.57%, 72-सिंहेश्वर (अजा) में 56.77% और 73- मधेपुरा में 61.67% वोट पड़े हैं. हालाँकि ये अंतिम आंकड़े नहीं है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपर्युक्त आंकड़ों की जानकारी देते हुए मधेपुरा के जिलाधिकारी मो० सोहैल ने कहा कि महिलाओं का प्रतिशत पुरुषों की तुलना में 11% अधिक होना जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.
अक्सर ये माना जाता रहा है कि किसी इलाके में यदि पहले की तुलना में अधिक
वोटिंग हुई हो तो ये किसी ख़ास वर्ग के गोलबंद होने के संकेत होते हैं. अब देखना है कि दो दिनों के बाद सामने आने वाले चुनाव परिणाम क्या कहते हैं?
चुनाव से सम्बंधित और क्या जानकारी दी मधेपुरा के जिलाधिकारी मो० सोहैल ने, सुनें इस वीडियो में. यहाँ क्लिक करें.
आलमनगर और मधेपुरा में वोटिंग प्रतिशत हुआ 61 के पार: कुल वोटिंग लगभग 60%
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 05, 2015
Rating:
No comments: