छेड़खानी का विरोध करने पर मारपीट का आरोप लगाया महिला ने

मधेपुरा नगर परिषद् क्षेत्र के भिरखी नवटोलिया, वार्ड नं.21 की एक महिला ने अपने पड़ोसी पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. आरोप है कि छेड़खानी का विरोध करने के कारण उसके साथ मारपीट कर उसके जेवर आदि छीन लिए गए.
     घटना 27 नवम्बर की बताई जाती है और महिला थाना के नाम लिखे आवेदन में महिला ने कहा है कि उसे घर में अकेली पाकर पड़ोसी लालू ठाकुर उसके साथ छेड़खानी करने लगे और विरोध करने पर मारपीट कर गले से मंगल सूत्र कान की बाली, पायल तथा अन्य जेवरात छीन लिए. महिला का आरोप है कि हल्ला करने पर लालू के परिवारवालों ने भी आकर उसके साथ गाली-गलौज की तथा दुर्व्यवहार की धमकी दी. पंचायत बिठाने पर आरोपियों ने पंचों की बात नहीं मानी.
    पीड़िता ने 15 पंचों तथा गवाहों के हस्ताक्षरयुक्त शिकायत आवेदन पुलिस को दी है.
छेड़खानी का विरोध करने पर मारपीट का आरोप लगाया महिला ने छेड़खानी का विरोध करने पर मारपीट का आरोप लगाया महिला ने Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 30, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.