मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड के सोनवर्षा में पैगामे इंसानियत का विशाल सम्मलेन किया गया. मौलाना हाकिम उद्दीन चतिर्वेदि ने कहा गीत और कुरान एक ही बात कहता है कि ईश्वर की आराधना करो तभी इंसान बनो और इंसान में ये चार दुर्गुण नहीं होते है, बेसब्री 2 गन्दगी 3 छल 4 दूसरों को नुकसान पंहुचा कर खुद खुश होना. ये इंसान की फितरत नहीं है ये जानवर के 4 प्रकार हैं कुत्ता, सूअर,लोमड़ी,सांप और बिच्छू.
वहीँ मौलाना हजरत कलीम अहमद सिद्दीकी ने कहा इस्लाम हमदर्दी का सबक देता है, इंसानियत का पैगाम देता है. इस्लाम दहशतगर्दी का पैगाम नहीं देता है. उन्होंने ने कहा क़ुरआनेपाक में ये कहीं नही लिखा है कि ये मुसलमानो का है. वह सिर्फ इंसानो का होगा और इंसान वही है जो रहम दिल वाला होगा।.
इस प्रोग्राम में मौलाना वो मुफ़्तीजनाब शेख ताहिर मदनी सऊदी अरब,जनाब शकील साहब दिल्ली,जनाब हाकिम उद्दीन चतुर्वेदी कटिहार,जनाब रागीव हुसैन साहब नदवी,मौलाना कलीम साहब मुजफ्फर नगर यूपी,मौलाना बलंद अख्तर चतुर्वेदी भागलपुर तथा आलमनगर के विधायक पूर्व मंत्री नरेंद्र नारायण यादव और बिहारीगंज के विधायक निरंजन मेहताने भी शिरकत किया..
'इस्लाम इंसानियत का पैगाम देता है दहशतगर्दी का नहीं': मौलाना कलीमउद्दीन सिद्दीकी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 30, 2015
Rating:

●चलो माना कि --ISIS वाले सच्चे मुसलमान नही हैं ,,
ReplyDelete●बोको हराम वाले सच्चे मुसलमान नही हैं ,,
●हमास वाले सच्चे मुसलमान नही हैं ,,
●ऊट पटांग फतवे देने वाले सच्चे मुसलमान नही हैं ,,,
●अल कायदा वाले सच्चे मुसलमान नही हैं ,,
●तालिबान वाले सच्चे मुसलमान नही हैं ,,
●हिबुल्लाह वाले सच्चे मुसलमान नही हैं ,,
●लश्कर ए तोइबा वाले सच्चे मुसलमान नही हैं ,,
●सिमी वाले सच्चे मुसलमान नही हैं ,,
●हिज्ब उल वाले सच्चे मुसलमान नही हैं ,,
●जैश ए मोहम्मद वाले सच्चे मुसलमान नही हैं ,,
●दाऊद इब्राहिम गैंग वाले वाले सच्चे मुसलमान नही हैं ,,
●अबू सलेम गैंग वाले वाले सच्चे मुसलमान नही हैं ,,
●मुम्बई आजाद मैदान में हमला कर के अमर जवान ज्योति तोड़ने वाले सच्चे मुसलमान नही हैं ,,
●संसद पर हमला करने वाले सच्चे मुसलमान नही हैं ,,
●आसाम में बोडो को मारने वाले वाले सच्चे मुसलमान नही हैं ,,
●कश्मीर में तिरंगा जला कर पाकिस्तान जिंदाबाद बोलने वाले सच्चे मुसलमान नही हैं ,,
●गोधरा की ट्रेन जलाने वाले सच्चे मुसलमान नही हैं ,,
●फ़ैजाबाद , लखनऊ , बरेली , जयपुर , दिल्ली , मुम्बई में ब्लास्ट करने वाले सच्चे मुसलमान नही हैं ,,
●भारतीय फ़ौज को पत्थर मारने वाले सच्चे मुसलमान नही हैं ,,
अरे तो फिर.....बचा कौन ???????????