सुपौल- मतगणना कराने बेगुसराय से मधेपुरा जा रहे बीएमपी जवानों से भरी एक वाहन एनएच 57 पर आज दोपहर दुघर्टनाग्रस्त हो गयी, जिसमें 27 जवान जख्मी हो गये. गंभीर रूप से पांच जख्मी जवान को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीच दरभंगा रेफर किया गया है.
जानकारी अनुसार एनएच 57 पर पीपरा खुर्द के समीप वाहन चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन पलट गयी. सूचना पर पहुंचे राघोपुर पुलिस ने जख्मी जवानों को सिमराही के रेफरल अस्पताल में भरती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है.
बताया गया कि तीन वाहन पर 91 जवान सवार थे. सुपौल एसपी किम ने अस्पताल पहुंच कर जख्मी जवानों का हालचाल लिया. गंभीर रूप से जख्मी में अरविंद शर्मा, नागेंद्रनाथ पुरी, मनमोहन कुमार, भगवान दास और राजनारायण दास शामिल है.
(रिपोर्ट: अशोक यादव, सुपौल)
(रिपोर्ट: अशोक यादव, सुपौल)
सडक दुर्घटना में 27 जवान जख्मी: बेगुसराय से मधेपुरा आ रहे थे मतगणना कराने
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 07, 2015
Rating:

No comments: