मधेपुरा जिला मुख्यालय के गुमटी नदी में रेलवे लाइन के पास कल डूबे मानस कुमार मोनू की लाश आज एसडीआरएफ (स्टेट डिजास्टर रिस्पांस टीम) के द्वारा खोज निकाला गया.
कल सुबह स्नान के दौरान जिला मुख्यालय के एसपीएम लॉ कॉलेज के पास रहने वाले दिलीप यादव के पुत्र मानस और उसके दो दोस्त नदी में डूब गए थे. जिनमे से दो को पास रहने वाले लोगों ने बुरी हालत में निकाल लिया था, पर कल मानस का पता नहीं चल सका था. देर शाम बिहटा से पहुंची एसडीआरएफ (राज्य आपदा मोचन बल) ने आज सुबह से ही अपनी खोज शुरू कर दी और कुछ घंटे के बाद ही मानस की लाश डूबने वाले स्थान के पास ही एक झाड़ी के नीचे गहरे पानी से निकाल लिया. इस दौरान मानस के दोस्तों और लोगों की बड़ी भीड़ घटनास्थल पर मौजूद थी.
मानस की लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेजा गया है. जिउतिया पर्व के दिन एक बेटे को खो देने के दर्द से उबरना दिलीप यादव के परिवार के लिए आसान नहीं होगा.
(रिपोर्ट: महताब अहमद)
कल सुबह स्नान के दौरान जिला मुख्यालय के एसपीएम लॉ कॉलेज के पास रहने वाले दिलीप यादव के पुत्र मानस और उसके दो दोस्त नदी में डूब गए थे. जिनमे से दो को पास रहने वाले लोगों ने बुरी हालत में निकाल लिया था, पर कल मानस का पता नहीं चल सका था. देर शाम बिहटा से पहुंची एसडीआरएफ (राज्य आपदा मोचन बल) ने आज सुबह से ही अपनी खोज शुरू कर दी और कुछ घंटे के बाद ही मानस की लाश डूबने वाले स्थान के पास ही एक झाड़ी के नीचे गहरे पानी से निकाल लिया. इस दौरान मानस के दोस्तों और लोगों की बड़ी भीड़ घटनास्थल पर मौजूद थी.
मानस की लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेजा गया है. जिउतिया पर्व के दिन एक बेटे को खो देने के दर्द से उबरना दिलीप यादव के परिवार के लिए आसान नहीं होगा.
(रिपोर्ट: महताब अहमद)
कल डूबे मानस की लाश आज मिली: एसडीआरएफ टीम ने खोजा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 05, 2015
Rating:
No comments: