मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड के चिरौरी पंचायत अजगैवा में सर्प के डसने से आज एक महिला की मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार बताया चौथ चंदा पर्व को लेकर अजगैवा निवासी स्वर्गीय लत्तर साह की पत्नी तारकी देवी (उम्र 50 वर्ष) साफ सफाई कर रही थी. साह-सफाई के दौरान आंगन में रखे खपड़े को हटाते वक्त खपड़े के नीचे बैठे विषैले अधसर (नाग की प्रजाति) सांप ने महिला को डस लिया. परिजन आनन-फानन में उसे लेकर चौसा प्राथमिक स्वास्थ केंद्र गए जहाँ डॉक्टरों ने तारकी देवी को मृत घोषित कर दिया.
बताया जाता ही कि मृतका के पति की मौत कुछ साल पहले हो गई थी और पति की मौत के बाद महिला ने मजदूरी कर तीन लड़कियों की शादी की थी. बताया जाता ही कि बाढ़ के पानी की वजह से महिला को आज गाँव से मुख्य सड़क लाने में देरी हो गई और संभवत: इसी वजह से उपचार से पहले ही तारकी देवी ने दम तोड़ दिया.
(रिपोर्ट: आरिफ आलम)
मिली जानकारी के अनुसार बताया चौथ चंदा पर्व को लेकर अजगैवा निवासी स्वर्गीय लत्तर साह की पत्नी तारकी देवी (उम्र 50 वर्ष) साफ सफाई कर रही थी. साह-सफाई के दौरान आंगन में रखे खपड़े को हटाते वक्त खपड़े के नीचे बैठे विषैले अधसर (नाग की प्रजाति) सांप ने महिला को डस लिया. परिजन आनन-फानन में उसे लेकर चौसा प्राथमिक स्वास्थ केंद्र गए जहाँ डॉक्टरों ने तारकी देवी को मृत घोषित कर दिया.
बताया जाता ही कि मृतका के पति की मौत कुछ साल पहले हो गई थी और पति की मौत के बाद महिला ने मजदूरी कर तीन लड़कियों की शादी की थी. बताया जाता ही कि बाढ़ के पानी की वजह से महिला को आज गाँव से मुख्य सड़क लाने में देरी हो गई और संभवत: इसी वजह से उपचार से पहले ही तारकी देवी ने दम तोड़ दिया.
(रिपोर्ट: आरिफ आलम)
चौथ चंदा की कर रही थी तैयारी: सांप ने डंसा और हो गई महिला की मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 16, 2015
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 16, 2015
Rating:

No comments: