मधेपुरा जिला के सिंहेश्वर थाना से महज कुछ ही दूर पर स्थित कुष्ठ आश्रम के पास दिन दहाडे सुबह के लगभग साढे 8 बजे अपराधियों ने मवेशी हाट करने आ रहे मवेशी व्यापारियों से एक लाख रुपये लूट लिए.
मिली जानकारी के अनुसार सिंहेश्वर-बरेली पथ पर गौरीपुर स्थित कुष्ठ आश्रम के पास दो बाइक पर चार हथियारबंद अपराधियों ने जजहट सबैला पंचायत के मजरहट मंसूरी टोला निवासी मो. शेराज उसके साला मो. जाकिर का 50-50 हजार रूपये हथियार के बल पर लूट लिया। पीडित अपने ससुराल तेतराही जानकी नगर जिला पुर्णिया से अपने साले के साथ मवेशी खरीदने सिंहेश्वर के मवेशी हाट आ रहा था. पीडित ने बताया कि अपराधी काले रंग की पलसर और उजले रंग की सीवीजेड पर सवार था. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले में अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए जगह जगह छापेमारी की जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार सिंहेश्वर-बरेली पथ पर गौरीपुर स्थित कुष्ठ आश्रम के पास दो बाइक पर चार हथियारबंद अपराधियों ने जजहट सबैला पंचायत के मजरहट मंसूरी टोला निवासी मो. शेराज उसके साला मो. जाकिर का 50-50 हजार रूपये हथियार के बल पर लूट लिया। पीडित अपने ससुराल तेतराही जानकी नगर जिला पुर्णिया से अपने साले के साथ मवेशी खरीदने सिंहेश्वर के मवेशी हाट आ रहा था. पीडित ने बताया कि अपराधी काले रंग की पलसर और उजले रंग की सीवीजेड पर सवार था. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले में अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए जगह जगह छापेमारी की जा रही है.
हथियारबंद अपराधियों ने व्यवसायियों को लूटा: सिंहेश्वर थाना के पास की घटना
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 09, 2015
Rating:

No comments: