मधेपुरा जिले में जन्माष्टमी की धूम चरों तरफ दिख रही है. बीती रात भगवान् श्रीकृष्ण के जन्म के साथ ही पूरा जिला कृष्णभक्ति में लीन हो गया है.
जिला मुख्यालय के श्रीकृष्ण मंदिर गोशाला परिसर में भादो मास की अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र में 12 बजे रात को भी भगवान् श्रीकृष्ण के अवतरण के बाद गीता के पाठ के बीच मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा किया गया और आज दिन में यहाँ से एक भव्य शोभा यात्रा भी शहर में निकाली गई.
उधर जिला मुख्यालय के पुरानी कचहरी में भी जन्माष्टमी के अवसर पर भव्य मूर्तियाँ बनाई गई और नियमानुसार जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया गया.
मधेपुरा के किरण पब्लिक स्कूल, दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल तथा अन्य निजी स्कूलों की तरफ से भी भव्य झांकियां निकाली गई. जिला मुख्यालय में इस अवसर पर कई जगह मेले भी लगे हैं जहाँ श्रद्धालुओं की खासी भीड़ देखने को मिल रही है. (नि.सं.)
मधेपुरा के किरण पब्लिक स्कूल, दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल तथा अन्य निजी स्कूलों की तरफ से भी भव्य झांकियां निकाली गई. जिला मुख्यालय में इस अवसर पर कई जगह मेले भी लगे हैं जहाँ श्रद्धालुओं की खासी भीड़ देखने को मिल रही है. (नि.सं.)
जन्माष्टमी की धूम: कृष्ण भक्ति में डूबा शहर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 06, 2015
Rating:
No comments: