मधेपुरा जिले के शंकरपुर थानाक्षेत्र में बेहरारी घाट के पास सुरसर नदी के पास आज मिले अधगले लाश की पहचान हो गई है. मृतक 30 वर्षीय मुकेश कुमार त्रिवेणीगंज का रहने वाला था.
लाश मिलने के बाद जब शंकरपुर पुलिस ने इसकी सूचना आसपास के जिलों के थानों को दी तो त्रिवेणीगंज के व्यवसायी शिव कुमार किरानियाँ ने मधेपुरा आकर लाश की पहचान अपने पुत्र के रूप में की. बताया गया कि मुकेश पिछले 02 अगस्त से ही घर से अचानक गायब हो गया था. पिता का कहना है कि मुकेश की किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी.
सवाल उठता है कि फिर मुकेश किस परिस्थिति में मधेपुरा में मृत अवस्था में पाया गया है? पुलिस अनुसंधान में जुटी हुई है. तब तक लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
लाश मिलने के बाद जब शंकरपुर पुलिस ने इसकी सूचना आसपास के जिलों के थानों को दी तो त्रिवेणीगंज के व्यवसायी शिव कुमार किरानियाँ ने मधेपुरा आकर लाश की पहचान अपने पुत्र के रूप में की. बताया गया कि मुकेश पिछले 02 अगस्त से ही घर से अचानक गायब हो गया था. पिता का कहना है कि मुकेश की किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी.
सवाल उठता है कि फिर मुकेश किस परिस्थिति में मधेपुरा में मृत अवस्था में पाया गया है? पुलिस अनुसंधान में जुटी हुई है. तब तक लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
त्रिवेणीगंज से एक माह पूर्व गायब व्यापारी पुत्र का शव मिला मधेपुरा में
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 05, 2015
Rating:

No comments: