मधेपुरा डीएम ने किया डायरिया से आक्रांत क्षेत्र का मुआयना

मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर प्रखंड क्षेत्र के ईटहरी गहुमनी पंचायत के वार्ड नंबर 5 महादलित टोला में  डायरिया के  प्रकोप की खबर के  बाद प्रशासन सजग  हुआ. जिलाधिकारी ने  सीएस के साथ  महादलित टोला का मुआयना किया और  टोले में  डीडीटी  छिडकाव का निर्देश दिया. वही चिकित्सकों को  दवा के साथ  आंगनबाड़ी केंद्र  संख्या  98 में  रहने  की  व्यवस्था की गई है. एतिहात के तौर पर पीएचईडी के जेई ने सभी चापाकल में  दवा  डालने का काम शुरू कर दिया है, वहीं बीडीओ अजीत कुमार को स्थिति  पर नजर बनाये रखने  का  निर्देश दिया है.
     मौके पर सीएस डॉ० गदाधर प्रसाद पांडेय, सीओ जय जय राम यादव, पीएचडी के जेई अरूण कुमार, पीएससी  प्रभारी  डा. डी  एन  चौधरी, अनिल कुमार सहित कई कर्मी मौजूद थे.
मधेपुरा डीएम ने किया डायरिया से आक्रांत क्षेत्र का मुआयना मधेपुरा डीएम ने किया डायरिया से आक्रांत क्षेत्र का मुआयना Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 27, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.