जिले भर के प्रखंड मुख्यालयों स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय के बाहर महिला पर्यवेक्षिकाएं आज 5 सूत्री मांग को लेकर अनिश्चित कालीन हडताल पर बैठी. सिंहेश्वर में महिला पर्यवेक्षिका कुमारी पुष्पा ने बताया कि मधेपुरा जिला महिला पर्यवेक्षिका एवं सांख्यिकी संघ के तत्वावधान में 8 अगस्त से पूरे जिले के आईसीडीएस अंतर्गत सभी बाल विकास परियोजना विभाग, जिला प्रोग्राम कार्यालय में संविदा पर कार्यरत महिला पर्यवेक्षिका, सांख्यिकी सहायक एवं लेखापाल सह भंडार पाल को नियमित करने की मांग को लेकर करअनिश्चितकालीन हडताल का आह्वान किया गया है.
इनकी मांग है कि इन्हें भी राज्य कर्मियों की भांति सेवा नियमित करते हुए वेतन मान दिया जाय तथा सेवा अवधि विस्तार को खत्म करने, राज्य कर्मियों की भांति चिकित्सा भत्ता, गृह भत्ता और विशेष अवकाश, सेवानिवृत पेंशन, अनुकंपा ग्रेच्युटी आदि भी दिया जाय एवं योग्यता के आधार पर प्रमोशन का भी प्रावधान हो. सिंहेश्वर में हडताल पर एलएस कुमारी पुष्पा, ममता रंजन, निशा भारती, मौजूद थीं, जबकि जिले भर में यह हड़ताल जारी रही.
महिला पर्यवेक्षिका और और सांख्यिकी सहायकों की जिले भर में हड़ताल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 08, 2015
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 08, 2015
Rating:


No comments: