मधेपुरा जिले के आलमनगर और चौसा प्रखंड के कई दर्जन गाँव बाढ़ की चपेट में हैं. लोगों की परेशानियां बढती ही जा रही है, जबतक बाढ़ का पानी कम नहीं हो जाता.
अभी पिछले सप्ताह ही जहाँ भैंस चरते समय एक युवक की मौत पानी में डूब कर हो गई थी वहीं कल से आज तक दो और बच्चे पानी में डूबकर काल की गाल समा चुके हैं. आलमनगर के सहायक थाना रतवारा के अंतर्गत गंगापुर गाँव में कल 12 वर्षीय सनी कुमार की उस समय बाढ़ के पानी में डूबने से मौत होंने की सूचना दी गई जब वह घर का कोई सामान खरीदने गाँव के ही दूकान जा रहा था.
दुखद समाचार आज भी है. आलमनगर थानाक्षेत्र के ही गंगापुर पंचायत के पोलवारा गाँव में आज 9 वर्षीय बिट्टू कुमार की डूबने से मौत हो गई है. मौत जारी है और प्रशासन की नाव अबतक इन इलाकों में नहीं दीख रही है. मधेपुरा के बच्चों के लिए शायद काल बनकर आया है इन इलाकों में पानी.
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
अभी पिछले सप्ताह ही जहाँ भैंस चरते समय एक युवक की मौत पानी में डूब कर हो गई थी वहीं कल से आज तक दो और बच्चे पानी में डूबकर काल की गाल समा चुके हैं. आलमनगर के सहायक थाना रतवारा के अंतर्गत गंगापुर गाँव में कल 12 वर्षीय सनी कुमार की उस समय बाढ़ के पानी में डूबने से मौत होंने की सूचना दी गई जब वह घर का कोई सामान खरीदने गाँव के ही दूकान जा रहा था.
दुखद समाचार आज भी है. आलमनगर थानाक्षेत्र के ही गंगापुर पंचायत के पोलवारा गाँव में आज 9 वर्षीय बिट्टू कुमार की डूबने से मौत हो गई है. मौत जारी है और प्रशासन की नाव अबतक इन इलाकों में नहीं दीख रही है. मधेपुरा के बच्चों के लिए शायद काल बनकर आया है इन इलाकों में पानी.
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
रहा न कोई देखनहार: आलमनगर में बाढ़ के पानी में दो दिन में दो बच्चे डूबे
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 28, 2015
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 28, 2015
Rating:

No comments: