मधेपुरा जिले के बिहारीगंज में शराब के नशे में लोगों को भला बुरा कहने वाले एक सख्स को बिहारीगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर अनुमंडल दंडाधिकारी उदाकिशुनगंज के पास न्यायिक प्रकिया के लिए भेज दिया गया. उक्त घटना के बावत बिहारीगंज थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि रजनी बभनगामा निवासी कपिलदेव पासवान रविवार की संध्या सरौनी कला में शराब के नशे में उत्पात मचा रहा था, जिसे गस्ती के दौरान पुलिस ने पकड़ लिया. बताया गया कि कपिलदेव पासवान को बिहार पुलिस अधिनियम 07 की धारा 79 के तहत उसे जुर्माने की राशि भरने के लिए भेज दिया गया.
दूसरी तरफ देशी शराब के साथ गिरफ्तार किए एक व्यक्ति को पुलिस ने जेल भेजा है. बिहारीगंज थाना कांड संख्या 160/15 दर्ज कर शेखपुरा के कठौतिया निवासी राम प्रसाद मुर्म को 16 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर उत्पाद अधिनियम 47ए के तहत जेल भेजा गया है.
(बिहारीगंज से रानी देवी)
दूसरी तरफ देशी शराब के साथ गिरफ्तार किए एक व्यक्ति को पुलिस ने जेल भेजा है. बिहारीगंज थाना कांड संख्या 160/15 दर्ज कर शेखपुरा के कठौतिया निवासी राम प्रसाद मुर्म को 16 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर उत्पाद अधिनियम 47ए के तहत जेल भेजा गया है.
(बिहारीगंज से रानी देवी)
शराब पीकर उत्पात मचाने वाला और अवैध देशी शराब बेचने वाला गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 10, 2015
Rating:
No comments: