एक बार फिर भूमि विवाद के कारण दो रिश्तेदारों ने
आपस में जमकर मारपीट की और एक-दूसरे पक्ष
के सात लोगों को घायल कर दिया. झगड़ा मामूली
सी बात पर शुरू हुआ जिसने उग्र रूप धारण कर लिया.
मिली जानकारी के अनुसार मधेपुरा जिला के श्रीनगर थाना क्षेत्र के परमानन्दपुर पंचायत के बघवा के गन्नु शर्मा का सवा 3 बीघा जमीन
का विवाद दुलार चंद शर्मा के साथ
पिछले कई वर्षों से चल रहा है. आज गन्नु शर्मा ने
उस जमीन पर धान रोपाई के लिए पंपसेट लगाया था. उसी
पर दुसरे पक्ष के दुलार चंद शर्मा की तरफ से लोगों ने पंपसेट का सेक्सन पाईप
कचिया से काट कर हटा दिया.
इस कारण दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमे
दूसरे पक्ष के 5 लोग तथा पहले पक्ष के
दो लोग सहित 7 लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज पीएचसी कुमारखंड में किया जा रहा है. घायलों में दुलार चंद
शर्मा (45 वर्ष), उसकी पत्नी शनिवारी देवी (40 वर्ष), सत्यनारायण शर्मा (55 वर्ष) , दशरथ
शर्मा, जय किशोर शर्मा तथा पहले पक्ष
के गन्नु शर्मा (65 वर्ष) तथा भदी शर्मा (45 वर्ष) शामिल हैं. दोनो ही पक्षों से दो लोगों का
सर फट गया है.
इस बावत थानाअध्यक्ष उमेश पासवान ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा घायलों को इलाज के लिए पीएचसी भेज दिया गया है, आवेदन के बाद अग्रेतर
कारवाई की जायेगी.
भूमि विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट: 7 घायल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 08, 2015
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 08, 2015
Rating:


No comments: