
बैठक में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी ईदगाह में प्रशासन सर्तक रहेगे. वहीं पटोरी,
भवानीपुर, सुखासन, मजरहट, बैरबन्ना और सिंहेश्वर में विधि व्यवस्था बहाल करने के लिए एक दण्डाधिकारी एवं पुसअनि के साथ 4/1 का पुलिस बल तैनात रहेंगे. बैठक में सिंहेश्वर के
समाजसेवी राजीव कुमार ने कहा कि विधि व्यवस्था बनाए
रखने में जनप्रतिनिधियो
का सहयोग मिलेगा.
मुखिया संघ
अध्यक्ष मोहन मिश्र ने कहा थाना के द्वारा किया
गया किसी भी
आयोजन मे सही तरह से जन प्रतिनिधियो
को नहीं पूछा जाता है, जिसके कारण उपस्थिति पर प्रतिकूल असर पडता है. जिसका उदाहरण है कि आज के बैठक की
अध्यक्षता करने वाले दोनो अधिकारी
बैठक में मौजूद
नही हैं.
वहीं बैठक के अंत में भरगामा थाना के जांबाज दरोगा की शहादत को
सलाम करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. मौके पर बयापार संघ के अध्यक्ष विजय टेकरीवाल, सियाराम
यादव, दीपक यादव,
पप्पू यादव, भीमसेन मंडल, कामेश्वर सिंह, विजय कुमार भगत, मो. ईकबाल अहमद,
पुसअनि अनिल सिंह और
गुप्तेश्वर प्रसाद
आदि भी उपस्थित थे.
सिंहेश्वर के आदर्श थाना में ईद को लेकर शांति समिति की बैठक
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 16, 2015
Rating:

No comments: