जिले में जहाँ लोगों में विविधता है वहीँ अधिकारियों
के भी विभिन्न रूप नजर आते हैं. मधेपुरा जिला के चौसा में तो टूटे भवन की जांच
करने आये एक अधिकारी बिलकुल ही ‘ज्ञानवर्धक’ बात बताते हैं.
चौसा में पंचायत सरकार भवन का नाम के तौर पर उद्घाटन हो चुका है लेकिन अभी लोगों का आना जाना भी शुरू नहीं हुआ है और फर्श टूट गया है. मकान में कई जगह दरार आ चुका है. पंचायत सरकार भवन के छत पर पानी जमा होता है फिनिशिंग नाम का तो कोई जिक्र तक नहीं है. जाँच करने आये अधिकारी का कहना है न्यूज़ लगाने की क्या जरुरत है, अभी ठेकेदार भवन हैंड ऑवर नहीं किया जब करेगा तब देखा जाएगा. और राजीव कुमार जिला कॉर्डिनेटर एक अद्भुत ज्ञान बांटते हुए कहते हैं कि “मीडिया वाले को सरकारी आदमी से बात करने का नहीं है, आप को मालूम होगा”.
चौसा में पंचायत सरकार भवन का नाम के तौर पर उद्घाटन हो चुका है लेकिन अभी लोगों का आना जाना भी शुरू नहीं हुआ है और फर्श टूट गया है. मकान में कई जगह दरार आ चुका है. पंचायत सरकार भवन के छत पर पानी जमा होता है फिनिशिंग नाम का तो कोई जिक्र तक नहीं है. जाँच करने आये अधिकारी का कहना है न्यूज़ लगाने की क्या जरुरत है, अभी ठेकेदार भवन हैंड ऑवर नहीं किया जब करेगा तब देखा जाएगा. और राजीव कुमार जिला कॉर्डिनेटर एक अद्भुत ज्ञान बांटते हुए कहते हैं कि “मीडिया वाले को सरकारी आदमी से बात करने का नहीं है, आप को मालूम होगा”.
अधिकारी
कमी और अनियमितता कब तक छुपाते रहेंगे? क्या ऐसे ही अधिकारी-ठेकेदारों के बल पर
होगा बिहार में विकास?
“मीडिया वाले को सरकारी आदमी से बात करने का नहीं है”: अधिकारी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 16, 2015
Rating:
No comments: