बिहार के अररिया जिले में आज एक अपराधी ने एक थानाध्यक्ष
की गोली मारकर हत्या कर दी है. मृतक थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार अररिया जिले के भरगामा थाना में पदस्थापित थे.
मिली
जानकारी के अनुसार सूबे को दहला देने वाली यह घटना आज दोपहर के बाद की है जब मिली
गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष रानीगंज थानाक्षेत्र के बेलसारा गाँव में
अपराधियों को पकड़ने गए थे. बताया जाता है कि थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने एक अपराधी
को जैसे ही पकड़ा अपराधी ने पास के पिस्टल से दारोगा के सर में गोली मार दी. साथ गई
पुलिस टीम के द्वारा थानाध्यक्ष प्रवीण
कुमार को
रानीगंज अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
इस
अतिगंभीर मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी फ़ौरन कर ली गई है. सूत्रों से मिली
जानकारी के अनुसार गिरफ्तार एक अपराधी मधेपुरा जिला का है. मृतक प्रवीण कुमार इससे
पहले पूर्णियां के बडहरा कोठी थाना और टिक्कापट्टी थाना में भी
पदस्थापित रहे हैं.
(भूल सुधार: घटना पूर्णियां नहीं अररिया जिले की है, खबर संशोधित)
(भूल सुधार: घटना पूर्णियां नहीं अररिया जिले की है, खबर संशोधित)
अररिया: थानाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 14, 2015
Rating:
No comments: