मधेपुरा जिले के कुमारखंड थानाक्षेत्र के रौता पंचायत के वार्ड नंबर 14 में दो
धुर सरकारी जमीन के लिए दो सगे आपस मे उलझ गये और फिर हुई मारपीट में 6
लोग घायल हो गए.
जानकारी के अनुसार रौता के राजेंद्र राम और लक्ष्मी
राम बिहार सरकार के जामीन में घर बनाने के लिए
आपस में भिड गए. इस विवाद में 6 लोग जख्मी हो गए हैं. घायलों में राजेंद्र राम (55 वर्ष) का सर फट गया तथा पैर में चोट लगी है. उसकी पत्नी बेचनी देवी (48 वर्ष), पुत्री
ममता देवी
(26 वर्ष), दो पुत्र रंजीत राम और संजीत
राम (क्रमश: 24 और 22 वर्ष) घायल हो गए. जबकि दूसरे पक्ष से लक्ष्मी
राम की पत्नी तेतरी
देवी घायल है, जिसका ईलाज पीएचसी कुमारखंड में किया जा रहा है. ऐसी घटना दर्शाती है
कि लालच के कारण
लोगों का नैतिकता ही समाप्त हो गई है अब अपनी सरकारी जमीन
के लिए भी
लोग अपनों का खून बहाने से
बाज नहीं आते हैं.
लालच बुरी बला: दो धुर सरकारी जमीन के लिए अपनों का खून बहाया
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 13, 2015
Rating:

No comments: