

राजद
सुप्रीमो पर तीखा प्रहार करते हुए मधेपुरा सांसद ने कहा कि लालू यादव न तो
कार्यकर्ता के हुए और न ही विचारधारा के. वे दुमुहाँ सांप हैं. चुनाव के समय जातीय
जनगणना करा कर वे बिहार में जातीय दंगा करना चाहते हैं. जो सख्स देवी लाल, जॉर्ज
फर्नांडीस, रंजन यादव का नहीं हुआ वो और किसी का क्या होगा. लालू यादव मुलायम सिंह
यादव को प्रधानमंत्री बनता नहीं देखना चाहते थे.
श्री
यादव ने कहा कि मुझे तो न्यायालय से न्याय मिला और मैं बरी हुआ, पर लालू यादव तो
सजायाफ्ता हैं. जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक मधेपुरा सांसद पप्पू यादव
की तरफ से इससे पहले मधेपुरा कॉलेज में एक इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था
जिसमें बड़ी संख्यां में लोगों ने हिस्सा लिया.
मुझे न्यायालय ने बरी किया, लालू यादव तो सजायाफ्ता और दुमुहाँ सांप हैं: पप्पू यादव
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 13, 2015
Rating:

No comments: