मधेपुरा जिले में बाइक चोरों ने एक बार फिर अपने अभियान को गति देते हुए
सेंट्रल बैंक के कैशियर और वार्ड सदस्य के बाइक को उनके घर से उड़ा लिया. जानकारी के अनुसार रविवार की रात को सिंहेश्वर के वार्ड नंबर
9 के वार्ड सदस्य सुरेश भगत का ग्रिल
तोड कर अज्ञात चोरों ने वहाँ रखे दोनो बाइकों को उड़ा लिया. इसी घर में किरायेदार के
रूप में रह रहे बेलारी
सेंट्रल बैंक के कैशियर
संजय कुमार सिंह की हीरो स्टेनर बीआर 43 बी 5375 और सुरेश भगत की बजाज एक्स इडी बीआर 43 ऐ 4900 रखी थी. एक साथ दो-दो मोटरसायकिल चोरी होने की घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे अनि गुप्तेश्वर प्रसाद ने मामले की जांच और कारवाई का आश्वासन दे दिया है.
एक साथ बैंक कैशियर और वार्ड सदस्य की बाइक चुरा ली
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 13, 2015
Rating:

No comments: