तेज रफ़्तार ने आज एक
निकाह के खुशनुमा माहौल भरे घर को गम में तब्दील कर दिया. बड़े भाई के निकाह के
दौरान अतिथियों को खिलाने के लिए पत्तल खरीदने जा रहे युवक की सायकिल को एक तेज
रफ़्तार ट्रैक्टर चालक ने रौंद डाला. युवक की मौत की खबर से घर में कोहराम मच गया.
घटना मधेपुरा जिले के गम्हरिया थानाक्षेत्र
के फुलकाहा चौक के पास की है
जहाँ कोढ़ियार तरावे गाँव के युवक मोजीब रहमान की सायकिल को एक सीमेंट से लदी ट्रैक्टर ने रौंद दिया. युवक की छाती पर ट्रैक्टर का पहिया चढ़ गया और अपने भाई अजाबुल के निकाह के मौके के लिए पत्तल खरीदने फुलकाहा जा रहे मोजीब की साँसे सहरसा ले जाने के दौरान रास्ते में ही उखड़ गई.
जहाँ कोढ़ियार तरावे गाँव के युवक मोजीब रहमान की सायकिल को एक सीमेंट से लदी ट्रैक्टर ने रौंद दिया. युवक की छाती पर ट्रैक्टर का पहिया चढ़ गया और अपने भाई अजाबुल के निकाह के मौके के लिए पत्तल खरीदने फुलकाहा जा रहे मोजीब की साँसे सहरसा ले जाने के दौरान रास्ते में ही उखड़ गई.
घटना के बाद जहाँ परिवार और गाँव में मातम
फ़ैल गया वहीं आक्रोशित लोगों ने सडक जाम कर दिया. ट्रैक्टर चालक फरार बताया जाता
है.
भाई के निकाह के भोज के लिए खरीदने जा रहा था पत्तल: दुर्घटना में मौत से घर में मातम
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 26, 2015
Rating:
No comments: