मधेपुरा जिला की अहम कम्प्यूटर संस्था राज इन्फोटेक
कम्प्यूटर सेंटर में आज स्वयं सेवी संस्था चाणक्या फाउन्डेशन के द्वारा बिहार
महादलित विकास मिशन योजना (दशरथ मांझी विकास योजना) के तहत लैब टेक्नीशियन ट्रेड
के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कल्याण पदाधिकारी मधेपुरा की उपस्थिति में
हुआ.
कार्यक्रम
को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा चलाये जा रहे इस प्रशिक्षण से
महादलित छात्रों को काफी सुविधा मिलेगी तथा इस प्रश्इक्षण से छात्र अपना जीवन
संवार सकते हैं.
वहीं
चाणक्या फाउन्डेशन संस्थान के सेंटर संचालक श्रीकांत राय ने कहा कि छात्रों को
उत्कृष्ट स्तर का प्रशिक्षण देना हमारा लक्ष्य है.
राज
इन्फोटेक कम्प्यूटर सेंटर के डायरेक्टर आर. के. राज ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य
की कामना करते हुए कहा कि हमारी संस्था लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है और हम
छात्रों के हित का ध्यान हमेशा रखकर ही कोई कोर्स या कार्यक्रम चलाते हैं. मौके पर
मुख्य रूप से मेघा राज, गुंजन कुमार, रोहित सिंह, ईशा असलम, प्रवीण कुमार, सोनू
कुमार, सपना कुमारी, अंकित कुमार समेत कई दर्जन छात्र-छात्राएं मौजूद थे. (नि.सं.)
राज इन्फोटेक में लैब टेक्नीशियन ट्रेड का प्रशिक्षण कार्यक्रम
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 29, 2015
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 29, 2015
Rating:

No comments: