मधेपुरा जिले में अपराध में बढोतरी ने अब खुद के
रिकॉर्ड को तोड़ना शुरू कर दिया है. चारों तरफ अपराधियों का बोलबाला है और यदि
मधेपुरा पुलिस इसी तरह फिसड्डी रही तो हालात पर नियंत्रण अत्यंत ही मुश्किल होगा.
शंकरपुर मे एक ही रात में 5 दुकानों के शटर तोड़ कर लाखों की नगदी और दुकान का सामानों की चोरी कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया और प्रशासन बे खबर सोती रही. जानकारी के अनुसार शंकरपुर के मोजमा किसान सेवा केन्द्र से 5 हजार, कैलाश साईकिल स्टोर से 8 हजार रूपये नगद और दुकान का सामान, दीपक साईकिल स्टोर से 17 हजार नगद व समान, पप्पू किराना स्टोर से 35 हजार नगद और लगभग 50 हजार रुपये का सामान चोरों की महज एक रात की कमाई. वही मे. राधा किसान सेवा में चोरों को कुछ नहीं मिला. सुबह ग्रामीणों के सूचना पर थानाध्यक्ष महेश रजक ने घटनास्थल का मुआयना किया.
शंकरपुर मे एक ही रात में 5 दुकानों के शटर तोड़ कर लाखों की नगदी और दुकान का सामानों की चोरी कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया और प्रशासन बे खबर सोती रही. जानकारी के अनुसार शंकरपुर के मोजमा किसान सेवा केन्द्र से 5 हजार, कैलाश साईकिल स्टोर से 8 हजार रूपये नगद और दुकान का सामान, दीपक साईकिल स्टोर से 17 हजार नगद व समान, पप्पू किराना स्टोर से 35 हजार नगद और लगभग 50 हजार रुपये का सामान चोरों की महज एक रात की कमाई. वही मे. राधा किसान सेवा में चोरों को कुछ नहीं मिला. सुबह ग्रामीणों के सूचना पर थानाध्यक्ष महेश रजक ने घटनास्थल का मुआयना किया.
एक दूसरी घटना में सिंहेश्वर के बैरबन्ना निवासी मो. हलीम के अपने
घर से सहरसा ट्रेन पकडने जाने के क्रम में बाबा फ्यूल सेंटर पेट्रोल
पंप के पास तीन अज्ञात
हथियारबंद लुटेरों ने
हथियार के बल पर उनकी स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल लूट लिए. लगातार सिंहेश्वर से बुढावे पुल के बीच हो
रही घटना अपराधियों के बढते मनोबल को दर्शाता है. सिंहेश्वर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने तीन युवकों को शक के
आधार पर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. एक अन्य घटना में निर्भीक अपराधियों ने आज सिंहेश्वर और शंकरपुर प्रखंड के बॉर्डर पर शंकरपुर प्रखंड अंतर्गत सोनवर्षा गांव के केला बगान के पास
घात लगाकर कर बैठे वाईक लुटेरों
ने झरकाहा
निवासी अनिल यादव की बाइक हीरो सीडी डिलक्स लूट ली. पीड़ित
के पहचान के आधार पर पुलिस ने तीन लड़कों को हिरासत में लिया है.
उधर सिंहेश्वर के भवानीपुर
में 11 हजार वोल्ट का 3 किलो मीटर लंबा
तार चोरों ने काट लिया. सिंहेश्वर प्रखंड में
अपराधियों के बढते मनोबल का यह तीसरा उदाहरण
है. ग्रामीणों का कहना है कि बिना विभाग के मिलीभगत से 11 हजार वोल्ट का तार नहीं काटा जा सकता है, वहीं जेई आशीष कुमार सिन्हा ने बताया कि रात में लगभग डेढ बजे
चोरों ने लगभग 3 किलो मीटर लंबा तार काट लिया, जिसकी कीमत लगभग 65 हजार रूपये है. थाने में मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. इस मामले में विभागीय कर्मचारी पर अंगुली नहीं उठाई
जा सकती है.
बेखबर पुलिस, आवाज दे कहाँ है?: 5 दुकानों में चोरी, 2 बाइक लूट, 3 किमी तार काटा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 29, 2015
Rating:

No comments: