मधेपुरा जिला के
चौसा प्रखण्ड में केन्द्र सरकार के किसान विरोधी भूमि अधिग्रहण बिल अध्यादेश को
वापस लेने की मांग को लेकर बीते सोमवार को प्रखंड कार्यालय चैसा परिसर में जदयू
कार्यकत्र्तओं ने एक दिवसीय धरना दिया.
चौसा प्रखंड अध्यक्ष मनोज प्रसाद की
अध्यक्षता में आयोजित धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए वरीय जदयू नेता अंबिका
गुप्ता, चंदेश्वरी साह, प्रो० नवल किशोर जायसवाल ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार भूमि अधिग्रहण बिल
लाकर किसानों के साथ धोखा किया है. जब तक बिल में सुधार नहीं किया जाएगा तब तक
पार्टी द्वारा विरोध जारी रहेगा. पूर्व मुखिया सूर्यकुमार पटवे, नरेश ठाकुर निराला, अबुसालेह सिद्दीकि ने कहा कि अच्छे दिनों का सपना दिखाने वाली केन्द्र सरकार
की गलत नीतियों से किसान एवं आम लोग बुरे दिन देख रहे हैं.
मौके
पर प्रो० शिवकुमार यादव, कैलाश पासवान, सुबोध यादव, घनश्याम मंडल, सुन्देश्वरी यादव, मो० इरसाद मास्टर आदि ने भी केन्द्र सरकार की नीतियों पर जमकर हमला बोला.
‘भूमि अधिग्रहण बिल किसानों के साथ धोखा’: जदयू
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 23, 2015
Rating:
No comments: