बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ, (बेएसा), बिहार प्रदेश के आह्वान पर
मधेपुरा जिले के सभी आर0टी0पी0एस0, स्वास्थ्य, आपूर्ति, एस0एफ0सी0, इंदिरा आवास योजना, डी0आर0डी0ए0, बिजली एवं अन्य विभागों में कार्यरत कार्यपाल सहायक जिले के
सभी प्रखण्डों तथा अनुमण्डल में अल्प वेतन वृद्धि के खिलाफ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम
के अनुसार आज निर्गत पत्र को फाड़ कर और उसे जला कर विरोध प्रदर्शन किया गया.
कार्यपालक
सहायकों ने आरोप लगाया कि बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाईटी, बिहार पटना के निर्गत पत्र
में कार्यपालक सहायकों के अल्पवेतन वृद्धि कर घोर उपेक्षा किया है. कार्यपालक सहायकों
द्वारा स्वयं कम्प्यूटर, प्रिंटर, इन्टरनेट मोडेम आदि लगा कर विभिन्न कार्यालयों में कार्य किया
जा रहा है. यहाँ तक कि कम्प्यूटर सामाग्री की क्षतिपूर्ति और मेंटेनेंस कार्यपाल सहायकों
को खुद के वेतन से करना पड़ता है.
प्रदेश संघ के निर्देश पर बेएसा, मधेपुरा के जिला अध्यक्ष
श्री विनोद कुमार विमल द्वारा माननीय मुख्यमंत्री, बिहार पटना, श्रीमान् प्रधान सचिव महोदय,
सामान्य प्रशासन विभाग,
बिहार पटना,
श्रीमान् मिशन निदेशक
महोदय, बिहार
प्रशासनिक सुधार मिशमल सोसाईटी, बिहार पटना को बी0पी0एस0एम0 के द्वारा निर्गत पत्र 62, दिनांक- 27.05.15 में कार्यपालक सहायकों के मानदेय
निर्धारण में व्याप्त विषमता, भेदभाव एवं अन्यायपूर्ण आदेश का प्रतिवाद करने एवं उक्त आदेश
को यथाशीघ्र परिमार्जन करने हेतु जिलाधिकारी, मधेपुरा के माध्यम पत्र सौपा गया
है.
आक्रोशित कार्यपालक सहायकों ने
कहा कि अगर सरकार मानदेय विषमता को दूर कर सभी कार्यपालक सहायकों को नियमितीकरण नहीं
करती है, तो
संघ द्वारा आगामी 08 जून से अनिश्चित कालीन हड़ताल कर उग्र आंदोलन किया जायेगा. (नि० सं०)
कार्यपालक सहायकों ने सरकार के आदेश पत्र को फाड़ कर जलाया
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 01, 2015
Rating:

No comments: