
मिली
जानकारी के अनुसार गत 27 मई को ही रात्रि में चोरों ने फुलकाहा में सत्तरअड्डी और
कोढियार के बीच बिजली का 11 हजार वोल्ट का तार काट लिया और तार काटने के दौरान 8
बिजली के पोल को क्षतिग्रस्त कर दिया. ग्रामीणों का आरोप था कि वे जब तार जोड़ने और
खम्भों को बदलने की मांग को लेकर बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर आशीष कुमार के
पास गए तो जेई ने इसे बड़ा काम बताकर इस कार्य के लिए एस्टीमेट बनवाने के लिए
ग्रामीणों से 80 हजार रूपये घूस के रूप में मांग की.
इसी बात
से आक्रोशित ग्रामीणों ने आज सड़क को करीब दो घंटों तक जाम रखा. जाम स्थल पर बिजली
विभाग के कोई अधिकारी नहीं पहुंचे. कुछ अन्य ग्रामीणों और पुलिस की मदद से जाम
हटवाया गया. उधर जाम स्थल से जब पुलिस ने आरोपी जेई से इस सम्बन्ध में बात की तो
उनका कहना था कि पब्लिक नेतागिरी कर रही है.
बिजली विभाग के जेई पर 80 हजार घूस मांगने के आरोप को लेकर सड़क जाम
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 01, 2015
Rating:

No comments: