
इसके उपरान्त भाजयुमो के प्रखण्ड
अध्यक्ष विकाश कुमार सिंह के आवास पर एनडीए कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधियों से चुनाव
को लेकर विचार विमर्श किया गया. इस दौरान विधायक नीरज कुमार बबलू ने कहा कि बिहार का
सबसे पिछड़ा इलाका कोशी आज भी विभिन्न समस्याओ से जुझ रही .है पंचायत प्रतिनिधियों से
मत लेकर विधान पार्षद बनने वाले अपने विकास के अलावे आज तक कुछ नहीं किया. पूर्व विधान
पार्षद बलराम सिंह एवं मो इसराईल चुनाव जीतने के बाद एक बार भी क्षेत्र का दौरा नहीं
किया.
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार
ने जनप्रतिनिधियों के मान सम्मान पर करारा आघात पहुँचाया है. कोई भी अधिकारी जनप्रतिनिधियों
का मान सम्मान नहीं करते हैं. जब से नीतीश की सरकार के साथ राजद का गठबंधन हुआ है तब
से इस राज्य में महाजंगलराज हो गया है. अगर नीतीश कुमार मे थोड़ी भी इंसानियत होती तो
विधान सभा स्थगित कर चुनाव कराते.
क्षेत्र भ्रमण के दौरान मधेपुरा लोजपा जिला अध्यक्ष
राजकुमार मेहता, जिला उपाध्यक्ष मुन्ना सिंह, पंचगछिया स्टेट के प्रीतम सिंह, लोजपा प्रखण्ड अध्यक्ष श्रीकान्त
चौधरी, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सुबोध
सिंह, जिला पार्षद सुबोध ऋषिदेव, लोजपा नेता शाशिभूषण सिंह, गुलाबी सहनी, सुलेखा शर्मा, सोनम रिया, संजय मंडल, श्रवण मंडल सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे. (प्रेरणा किरण की रिपोर्ट)
विधान परिषद् चुनाव: नूतन सिंह के पक्ष में वोट की अपील लेकर नीरज सिंह बबलू का मधेपुरा दौरा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 18, 2015
Rating:

No comments: