

इस मौके पर पार्षद श्री वर्मा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र का यह महाविद्यालय छात्र–छात्राओं के लिए बहुत ही उपयोगी रहा है. शिक्षाविद स्वर्गीय रतनेश बाबू का यह कार्य हमेशा सराहा जायेगा. भूकंप को देखते हुए उन्होंने भवन के इंजीनियर एवं महाविद्यालय के सचिव सूरज प्रकाश से इसे पूरा मजबूत बनवाने को कहा ताकि यह पुस्तकालय लम्बे समय के लिए मजबूत एवं स्थायी रहे.
इस मौके पर जद (यू) के जिला अध्यक्ष सियाराम यादव, जद (यू) जिला दलित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नरेश पासवान, जद (यू) जिला महासचिव श्री अमरेश कुमार यादव, जद (यू) जिला महासचिव श्री जयकांत यादव, जद (यू) युवा कार्यकर्ता गोपाल बाबू, युगल पटेल एवं अन्य जद (यू) कार्यकर्ताओं ने भी सभा को संबोधित किया.
शिलान्यास कार्यक्रम के बाद माननीय पार्षद विजय कुमार वर्मा एवं जद (यू) के जिला अद्यय्क्ष श्री सियाराम यादव के द्वारा मुख्यमंत्री बालिका पोषक राशि का वितरण किया गया. इस मौके पर सभी महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षेकेत्तर कर्मचारी महाविद्यालय में उपस्थित थे. पार्षद श्री वर्मा का स्वागत महाविद्यालय में डा. प्राचार्या मंजू प्रसाद, सचिव सूरज प्रकाश, प्रो. दयानंद यादव, प्रो. धीरेन्द्र कुमार, प्रो. शिवशंकर मेहता, प्रो. सुशील कुमार, प्रो. इस्राफील, प्रो. मुस्ताक आलम, प्रो. नवल किशोर यादव, प्रो. चंद्रकिशोर, प्रो. विजय कुमार यादव, प्रो. सिकंदर कुमार, प्रो. ब्रह्मानंद यादव, प्रो. हरेराम यादव, प्रो. अनिल कुमार एवं प्रो. प्रमोद वर्मा के द्वारा किया गया. स्वागत गीत प्रो. संजीव कुमार (संगीत विभाग) के द्वारा प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में महाकांत यादव, दीपनारायण भारती, अनिल कुमार, जवाहर कुमार, सचेन्द्र कुमार, श्रीधर कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा. (नि० सं०)
विधान पार्षद निधि से मधेपुरा में 14 लाख 96 हजार रूपये के पुस्तकालय का शिलान्यास
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 05, 2015
Rating:

No comments: