सिंहेश्वर थानाक्षेत्र के बैरबन्ना गाँव में हुई रिंकू
देवी हत्या मामले में उसकी माँ केन्दुला देवी ने आठ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है.
उन्होंने बताया शादी के बाद से ही
मोटरसाइकिल के लिए ससुराल पक्ष मेरी बेटी को तंग करता था. इस बात को लेकर
घर में बराबर झगड़ा होता रहता था. इसके पूर्व भी दो बार इस तरह की घटना को उनलोगों ने अंजाम दिया गया था, लेकिन
भगवान की कृपा से रिंकू उन मौकों पर बच गई थी. पर इस
बार जालिमों ने उसे
मार डाला.

सिंहेश्वर के दहेज हत्या मामले में 8 हुए नामजद
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 05, 2015
Rating:

No comments: