आरएसएस की मुरलीगंज शाखा ने नेपाल भेजी राहत सामग्री

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की मुरलीगंज शाखा नेपाल के भूकंप पीड़ितों के लिए भिक्षाटन से राशि जमाकर बड़ी मात्रा में राहत सामग्री भेज रहा है.
      राहत सामग्री भेजने की अनुमति आरएसएस को मधेपुरा के जिलाधिकारी के कार्यालय से निर्गत पत्रांक 188 दिनांक 05.05.2015 के द्वारा मिल चुकी है जिसके द्वारा सामग्री पहले रक्सौल के अनुमंडल कार्यालय ट्रक संख्यां BR-G-1211 के द्वारा भेजी जायेगी.
      आरएसएस की मुरलीगंज इकाई ने 4380 किलो चूरा, 900 किलो मुढ़ी, 860 किलो चावल, चीनी, चना, बिस्कुट, पानी, नमक, कपड़े, प्लास्टिक, आलू, प्याज आदि समेत करीब 8405 किलो वजन में सामग्री नेपाल भेज रहा है. प्रो० डी.एन.राम, ब्रह्मानंद जायसवाल, विनोद बाफना आदि का कहना था कि पीड़ितों की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है. नेपाल के लोग तकलीफ में हैं और हम सबको मानवता के नाते उनके दुःख कम करने के प्रयास करने चाहिए. (नि० सं०)
आरएसएस की मुरलीगंज शाखा ने नेपाल भेजी राहत सामग्री आरएसएस की मुरलीगंज शाखा ने नेपाल भेजी राहत सामग्री Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 05, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.